Impress Easily Motivational Speech in Hindi
मैं कुछ बोलूं तुम हंस दो मैं चुप रहूं तो तुम खामोशी को समझो ऐसे ही किसी की जरूरत रहती है हमे सारी जिंदगी कई बार हमारे बात करने से हमारे साथ रहने से कोई ना कोई खुद ही इम्प्रेस हो जाता है और कई बार हम किसी के पीछे पीछे घूमते रहते है पर वो शख्स कभी हमारी कदर नहीं करता देखो यार सारी तो नहीं पर मैं आप कितनी है तो जरूर कर सकता हूँ कि सामने वाला आप में इन्ट्रेस्ट लेने लगेगा वो समझेंगे आपकी फीलिंग को आपके जज्बातों की कद्र करेगा
Impress Anyone
अगर आप चाहते हो किसी को इंप्रेस करना ऐसा कोई शख्स जो पहले आपकी जिंदगी का हिस्सा नहीं था पर अब आप उसे अपनी जिंदगी का एक पार्ट बनाना चाहते हो तो ये वेबसाइट आप ही के लिए बनी है आज में आपको ऐसी कुछ टिप्स दूंगा जिससे आप सामने वाले को यकीन दिला सकते हो की वो आपके लिए कितना जरूरी है और साथ ही ऐसी बातें भी बताऊँगा जिससे वो भी आपकी बातो से कनेक्ट होने लगेगा उसे आपसे बात करके सुकून महसूस होगा तो बस जुड़े रहिए इस वेबसाइट में अंत तक
Impress Easily
दोस्तों सबसे पहले अपने आपको ओपन माइंड रखो , होता क्या है की हमारी सोच जितनी ज्यादा खुली होगी उतनी ही ज्यादा सामने वाले की नजर में हमारी इमेज बढ़ती है अब अगर आप किसी को इंप्रेस करना चाहते हो और उसी के सामने दूसरों को जज करना शुरू कर दो, किसने यार ऐसे कपड़े क्यों पहने हैं या पब्लिक के सामने ऐसा कैसे कर सकता है? तो यार इससे आपकी पर्सनैलिटी पर फर्क पड़ता है आप शुरुआत में ये सब चीजें बोल कर सामने वाले को यह सोचने पर मजबूर मत करो कि आप पुराने ख्यालात के हो पहले उसे जाने दो आपके बारे में आप का नेचर जब वो आपके साथ कुछ टाइम स्पेंड करेगा तो आपकी थिंकिंग का अंदाजा लगेगा और इंट्रेस्टिंग बनो हर इंसान को ऐसे लोग बहुत पसंद होते हैं जिनके पास बात करने के अलग अलग टॉपिक होते हैं सैंस ऑफ ह्यूमर होता है
आप ज्यादातर उन चीजों के बारे में बात करो जो सामने वाले को पसंद है, जो उसकी हॉबी है या जिस भी चीज़ को वो सबसे ज्यादा पसंद करता है हम जब भी अपने पसंद की चीजों पर बोलना शुरू करते हैं तो बस बोलते रहते हैं और जब भी ऐसा होगा तो आपको सामने वाले को सुनने का, उसके साथ वक्त बिताने का और भी मौका मिलेगा
इसके बाद दोस्तों अपने आपको ऐसा बनाओ कि आप के साथ रहने वाला पर्सन अपने आपको बहुत रिलैक्स और सेफ महसूस करे मतलब ये हमारा दिन रात नेगेटिविटी से सामना होता रहता है पर पॉजिटिविटी ढूंढनी पड़ती है इसलिए जब भी वो आपके साथ हो तो उसे ये लगे कि इस दुनिया में सिर्फ बुरे इंसान नहीं है आप उसकी बातों को दिल से सुनिए, उसका अच्छे में रिप्लाइ दीजिए ऐसा करने से सामने वाला आपको वो चीजें भी बता देगा दोस्तों ने आज तक किसी को नहीं बताई और दोस्तों कभी भी दुख भरी बातें मत करो ऐक्चुअली यार दुख ना सबके पास है हम भी चाहते हैं कि हमारे भी कोई सुनने वाला हो, उन्हें महसूस करने वाला हो और यही चीज़ सामने वाला भी चाहता है
अगर आप किसी से मिलकर उसकी संपत्ति लेने के लिए अपने दुखों को उसके सामने रखोगे तो वो एक दो बार तो सुन लेगा पर फिर इरिटेट होने लगेगा कि इसका हमेशा ऐसा ही है? ये तो रोता ही रहता है इसलिए सिर्फ वो बाते करो जिसमें हँसी हो जो फ्यूचर वगैरह से रिलेटिड हो या जो उस पर्सन से रिलेटेड हो
आप जितना ज्यादा सामने वाले को उसके दुखों से दूर करोगे, उसके चेहरे पर स्माइल लाते रहोगे, वो उतना ही आपके क्लोज़ आता रहेगा
और तो कई बार क्या होता है की हमारा दिन बहुत बुरा होता है हमारे साथ कुछ ऐसा होता है जिससे की हमारा मूड खराब हो जाता है और फिर हम हर किसी को अपने मूड के हिसाब से ट्रीट करने लग जाते है पर ऐसा करना गलत है यार आपका अगर मूड खराब भी है, कहीं गुस्सा निकालना है तो सिर्फ उसी चीज़ पर निकालो जिससे मूड खराब है
आपका दो मिनट का गुस्सा लोगो के माइंड में आपकी ऐसी छवि सेट कर देता है कि फिर लोग उसी से आपको कई सालों तक जानते हैं इसलिए हर सिचुएशन में खुद को काम रखना बहुत जरूरी है
और दोस्तों कई बार होता है कि हम जिसे पसंद करते है उसके साथ मूवी या कहीं जाने का प्लान बनाते है पर सामने वाला उसमें इंटरेस्टेड नहीं होता तो जबरदस्ती करने लगते हैं कि प्लीज़ चलो मज़ा आएगा वगैरह वगैरह आपका एक बार फोर्स करना फिर भी ठीक है पर पूरी तरह चेक हो जाना बिल्कुल गलत ऐसी कोई भी चीज़ कभी मत करो जिससे सामने वाला इरिटेट होने लगे आज़ादी हर किसी को पसंद होती है आप जितना ज्यादा किसी को ओपन रखोगे वो उतना ही क्लोज़ आने लगेगा
और दोस्तों कपड़े हमेशा उस हिसाब से बहनों जीस, हिसाब से आपको कहीं जाना हो मतलब किसी खास जगह जाना है तो फोर्मल की तरह पहन लिया खुद को अच्छे से प्रजेंट किया कहीं सिर्फ नोरमल मिलना हैं तो नोर्मल्ली कोई टी - शर्ट वगैरह पहन ली पर आपको हमेशा वही चीजे पहननी है जिसमे आप कंफर्ट और कॉन्फिडेंट महसूस करें कम्फर्ट और कॉन्फिडेंट रहने से हमारा दिमाग बेहतरीन तरीके से काम करता है हमारा पूरा फोकस सामने वाले पर रहता है और फिर हमारे अंदर से ऐसी बातें निकलने लगती है जो सामने वाले को सीधा दिल पर लगती है और वो आपसे इम्प्रेस हो जाता है
दोस्तों किसी को भी इम्प्रेस करने के लिए उसको वक्त देना उसको किसी चीज़ की जरूरत है उसमें हेल्प करना, उसको स्पेशल फील करवाना, उसको ये यकीन दिलवाना की वो आपके लिए कितना इम्पोर्टेन्ट है ये सब बातें बहुत जरूरी है पर ये बात भी हमेशा ध्यान रखना कि आप में इन्ट्रेस्ट लेने वाला हमेशा आपसे आंखें मिलाकर इस्माइल कर के बात करेगा और कभी कभी खुद भी आपको याद करेगा आपसे बात करने के एफ़र्ट्स लगाएगा
बस कभी भी किसी के आगे झुकना मत कभी भी किसी को ज्यादा फोर्स मत करना आपके एफ़र्ट्स से आपको चाहने वालों की संख्या खुद ही बढ़ने लगेंगी
दोस्तों आपको ये आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी आर्टिकल पसंद आयी हैं तो आर्टिकल को शेयर करें और कमेंट जरूर करना यार और ऐसे ही अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट के पुश नोटिफिकेशन को जरूर सब्सक्राइब करे इसके साथ एक बार फिर बताना चाहूंगा हम से इंस्टाग्राम पर जरूर जुड़े इंस्टाग्राम का लिंक आपको निचे मेनू में मिल जाएगा विजिट करने के लिए धन्यवाद
Osm👌👌
ReplyDeleteInteresting 👍
ReplyDeletei loved it great artical keep it
ReplyDelete