HOW TO TALK TO ANYONE YOU LIKE
हेलो फ्रेंड्स, आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ एक बहुत ही इंटरेस्टिंग बुक की समरी और वो बुक है HOW TO TALK TO ANYONE YOU LIKE ? तो इस बुक में से मैं आपको तीन ऐसी टेक्निक बताऊँगा जिनकी मदद से आप किसी भी गैदरिंग या किसी भी पार्टी में किसी भी अनजान इंसान से बातचीत शुरू कर सकते हो बल्कि आप ऐसे बन सकते हो कि लोग खुद आपके पास आएँगे आपसे बात करने, तो दोस्तों बिना किसी देरी के हम डाइरेक्ट आते हैं काम के बात पर
(toc)
- WHATZIT TECHNIQUE
पहला तरीका है WHATZIT TECHNIQUE ... व्हाट्ज़िट क्या है? WHATZIT वो कोई भी अनोखी चीज़ हो सकती है जो आपको पार्टी में पहनकर या लेकर जाना चाहिए इससे आप उस भीड़ भाड़ वाले रूम में एक मजेदार स्टेंजर नजर आएँगे जिससे कोई भी इंसान पूछना चाहेगा कि एक्सक्यूज़्मी प्लीज़ आपके पास ये क्या चीज़ है?
WHATZIT कोई भी चीज़ हो सकती है, ये एक यूनीक पिन हो सकती है एक इंट्रेस्टिंग पर्स हो सकता है, एक दिलचस्प सा हैट हो सकता है या एक अनोखी सी वॉच हो सकती है(Anything you wear or carry that is unusual) कई बार ऐसा होता है कि लोग आपसे बात तो करना चाहते हैं लेकिन आपके पास कोई विजिट नहीं होता तो शुरू ही नहीं कर पाते
मैं हमेशा एक अंगूठी पहनता हूँ जिसमें एक बड़ा सा स्टोन लगा हुआ है जो की नोरमली देखने को नहीं मिलता तो मैं जहाँ भी जाता हूँ, चाहे मैं किसी पार्टी में हूँ या बैंक की लाइन में ही क्यों ना खड़ा हूँ कई लोग मुझसे पूछते है की आप की अंगूठी में कौन सा स्टोन है? अब अगर मुझे सामने वाला इंसान इंटरेस्टिंग लगता है तो मैं कन्वर्सेशन आगे बढ़ाता हूँ, नहीं तो सिम्पली स्टोन का नाम बताकर बात वहीं खत्म कर देता हूँ ऐसे में कंट्रोल आपके हाथ में होता है
अब मानलो की आपको पार्टी में किसी पर्टिकुलर इंसान से बात करना है, जो आपके लिए कंप्लीट्ली अनजान हैं तब भी आप WHATZIT TECHNIQUE यूज़ कर सकते हो आपको बस सामने वाले इंसान को ध्यान से देखना है कि क्या उन्होंने कोई अनोखी चीज़ कैरी की हुई है? या पहन रखी है जब वो चीज़ आपको नजर आजाएं तो आपको बस उनके पास जाकर कहना है कि एक्सक्यूज़्मी मुझसे रहा नहीं गया ये चीज़ देखकर ये आखिर है क्या? और ऐसे शुरू हो सकता है आपका उस टाइम स्टेन्जर से कन्वर्सेशन
अब मानलो की सामने वाले में आपको कोई विज़िट नजर नहीं आता और आप उनसे बात करना चाहते हों तब क्या करोगे? तब आती है दूसरा तरीका ( SECOND TECHNIQUE )
- WHOOZAT TECHNIQUE (Mostly used by politicians)
ये टेक्नीक मोस्टली पॉलिटिशंस यूज़ करते हैं आम लोगों से बहुत कम यूज़ करते है WHOOZAT TECHNIQUE ये है की आप पार्टी की ओर पास जाओ और उनसे पूछो की वो जो वहा Man Woman खड़े हुए हैं वो काफी इंटरेस्टिंग लग रहे हैं क्या आप इन्ट्रोडक्शन करवा सकते हो?
आपको हिचकिचाना नहीं है पार्टी की ओर को भी अच्छा लगेगा की आपको उनका कोई गेस्ट इंटरेस्टिंग लगा ? अब सिचुएशन को थोड़ी और मुश्किल बनाते है मान लो कि पार्टी किसी और से दूसरे मेहमानों के साथ बीज़ी है और वो इन्ट्रोडक्शन नहीं करवा सकता तो ऐसे में आपको पार्टी की ओर को ,इन्ट्रोडक्शन के लिए नहीं कहना है आपको बस उस इंसान के बारे में पार्टी की ओर से ठीक - ठाक से इन्फॉर्मेशन निकलवाना है सिम्पली ये पूछ करके वो जो वहा खड़े हैं वो काफी इंट्रेस्टिंग नजर आ रहे हैं वो कौन है? हो सकता है कि पार्टी की ओर से आपको बता दें कि हाँ वो तो मिस्टर आनंद है उनके बारे में ज्यादा तो नहीं पता लेकिन उनका कॉइन्स कलेक्शन काफी अच्छा है
ये मिल गया आपको आइस ब्रेकर अब आपको उनके पास जाना है और पूछना है कि आप मिस्टर आनंद हो ना? सिद्धार्थ ने मुझे बताया था आपके बारे में की आपके पास काफी बड़ा कॉइन्स कलेक्शन है? कौन - कौन से स्पेशल कॉइन्स है आपके पास?
अब यहाँ पर आप मुझसे पूछ सकते हो कि अगर पार्टी की ओर से कोई इन्फॉर्मेशन नहीं दी तो। अगर पार्टी की गिवर कहीं नजर नहीं आ रहा हो तो ? (Party giver does not give enough information ? Party giver is not around ? )तो फिर सुनिए ये तीसरा तरीका जिसे कहते हैं कि
- EAVESDROPPIN TECHNIQUE (Mostly used by politicians)
ये टेक्नीक भी मोस्टली पॉलिटिशंस ही यूज़ करते है, तो मान लो की आप पार्टी में एक महिला से बात करना चाहते हो उन्होंने कोई WHATZIT कैरी नहीं किया हुआ है WHOOZAT के लिए भी पार्टी गिवर कहीं नजर नहीं आ रहा है
सिचुएशन को और मुश्किल बनाने के लिए मान लो कि वो महिला अपने ग्रुप के साथ एक डीव डिस्कशन में बीज़ी हैं अब आप डाइरेक्ट जाकर तो ऐसा बोल नहीं सकते की मैंने सोचा है की आप की बातें छुप छुपकर सुनु और आपको हैलो कह दूं क्योंकि EAVESDROPPIN को तो छुप छुप कर बाते सुनने को ही कहते हैं
लुक आपको यहाँ करना ये है आपको उस ग्रुप के पास में खड़े होना है, साथ में नहीं पास में और उनकी बातों से बिल्कुल अनजान बने रहने की ऐक्टिंग करना है आराम से इधर उधर देखते हुए उनकी बातें ध्यान से सुनना है और जैसे ही उनके डिस्कशन से आपको वो एक या दो words मिल जाए जिन्हें आप यूज़ कर सकते हो, तभी इमीडियेटली आपको पलटकर कहना है कि इक्स्क्यूज़मी मैं खुद को सुनने से रोक नहीं सका अभी अभी आप जो महाबलेश्वर की बात कर रहे थे, मैं भी वहाँ मैक्स मन जाने वाला हूँ ऐनी सजेशन्स
अब देखो यहाँ पर क्या होगा? क्या आपके सडेनली ऐसा बोलने से वो लोग घबराएंगे, yes पल भर के लिए घबराएंगे, क्या वो वापस नॉर्मल हो जाएंगे? yes पल भर में नोरमल भी हो जाएंगे क्या आप कन्वर्सेशन में शामिल हो जाओगे? हंड्रेड परसेंट (100 %) हो जाओगे
तो यही है वो तीन टैक्टिक्स, किसी भी अनजान इंसान से बात करने की जो की मैंने आपको HOW TO TALK TO ANYONE बुक से बताई है ये टेक्नीक साथ गैदरिंग पार्ट इसके अलावा भी यूज़ कर सकते हो ये आर्टिकल मैंने काफी छोटा और टूटे पॉइंट बनाने की कोशीश की है
Clossing Remarks
अगर आपको ये पसंद आया हो तो इसे शेयर कर दो यार शेयर करने में कंजूसी मत करो आपका शेयर करने में कुछ नहीं जाता, लेकिन मुझे अच्छा लगता है और इस वेबसाइट को फेसबुक और यूट्यूब पर फॉलो करिए मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जहाँ मै ऑलमोस्ट डेली पोस्ट करता हूँ और जैसा कि मैं हमेशा कहता हूँ कि हिंदू देश के निवासी सभी जन एक हैं हमेशा एक दूसरे से प्यार करिए क्योंकि नफरत करने के लिए ये जिंदगी बहुत छोटी है जय हिंद