Lucknow Captions for Instagram - Largest Collections

The Agyaani
By -
3

 Nawabi Lucknow status,Lucknow captions for instagram in hindi,Lucknow famous dialogue,अमीनाबाद शायरी,लखनऊ विश्वविद्यालय शायरी,लखनऊ,लखनऊ पर शायरी,Lucknow Captions for Instagram,city of nawabs,pic,lucknow quotes,lucknow,awadh,traditions,lucknow captions,shaam,best instagram captions,hindi,quotes,lucknow city, uttar pradesh,culture,लखनऊ शायरी,lucknow nawab quotes,love shayari,hashtags,instagram,nawabs,india,lucknow, funny captions on lucknow,lucknow quotes for instagram,city captions,nawab quotes,status,heritage,love,

Lucknow Captions for Instagram

आज हम Lucknow Captions for Instagram लेकर आये हैं जिसमें आपके साथ Lucknow captions for instagram in hindi,Lucknow famous dialogue,Lucknow quotes for instagram,Lucknow captions for instagram in hindi,Nawabi Lucknow status,Lucknow Captions for Instagram in hindi,Lucknow quotes in hindi,Lucknow caption,Captions for lucknow,Lucknow quotes for instagram,Lucknow love shayari,Instagram Caption for Lucknow,Subah-e-Lucknow,Shaam-e-awadh Lucknow,The best Instagram captions,Caption a city picture (Lucknow),Lucknow instagram girl,Lucknow shayari,Captions for instagram pic,Lucknow city captions for instagram,Captions on Lucknow Nawab,Funny Captions on Lucknow,Lucknow hashtags for instagram,Quotes on Lucknow city in english,Lucknow nawab quotes in english,Caption for Lucknow in english ,Lucknow captions for instagram in english,Quotes on lucknow in english,Lucknow captions for instagram,Lucknow hashtags for instagramमीनाबाद शायरी,लखनऊ विश्वविद्यालय शायरी,लखनऊ शहर पर शायरी, लखनऊ पर शायरी और लखनऊ शायरी शेयर करेंगे।

Table Of Content(toc)



सच्चे प्यार के लिए कुर्बान हैं लखनऊ, यारों के लिए यार हैं लखनऊदुश्मनों के लिए तुफान हैं लखनऊ, इसलिए तो लोग कहते हैं बाप रे खतरनाक हैं लखनऊ

भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले उत्तरप्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ शहर है, लखनऊ शहर अपनी खास नज़ाकत और तहजीब वाली बहुसांस्कृतिक खूबी, दशहरी आम के बाग़ों तथा चिकन की कढ़ाई के काम के लिये जाना जाता है।

लखनऊ में लगभग हर जाति धर्म के लोग रहते हैं परंतु यहाँ पर हिंदुओं और मुस्लिमों की आबादी ज्यादा है, जहाँ पर यहाँ हिंदुओं के धार्मिक स्थान स्थिति है उसी तरह मुस्लिमों के कई प्राचीन धार्मिक स्थान भी मौजूद हैं।

नाम क्यों बताना शहर का,
मुस्कुराकर बस
 "जनाब को आदाब अर्ज़ किया है"
कह दीजिए,
शहर लखनऊ है, पहचान खुद आ जायेगी।

आप जब रेल यात्रा करके लखनऊ आएंगे. तो आपको लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वारा पर यह लाइन लिखा मिल जाएगा। जोकि यात्रियों के स्वागत के लिए लिखा हुआ हैं

अगर आप तहज़ीब और नज़ाकत से इत्तेफ़ाक़ रखते हैं,
बेशक मुस्कुराइए की आप लखनऊ में हैं

लखनऊ की ज्यादा जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं, हम यहाँ आपसे Lucknow love shayari, Lucknow Captions for Instagram in Hindi & English शेयर कर रहे हैं हमें उम्मीद है कि आपको यह बेहद पसंद आएगी।

Lucknow Captions for Instagram

  • हम की बातों से खुद को बयां करते रहे हैं
  • 'सुनो यार' के बदले 'अमा यार' कहके बोलते हैं
    'थप्पड़' को 'कंटाप' और और 'दबदबे' को 'रौला' कहते हैं यहां 
    ठीक समझे 
    हम लखनऊ वाले बोल रहे हैं...

  • उनकी मोहब्बत की पेशगी जानलेवा है।
  • जनाब ने फरमाया, उनके ताल्लुकात लखनऊ से है।

  • लखनऊ शहर की यह खास बात है 
  • भारी जिगरा हर बन्दे के पास है 

  • नाम क्यों बताना शहर का,
  • मुस्कुराकर बस
     "जनाब को आदाब अर्ज़ किया है"
    कह दीजिए,
    शहर लखनऊ है, पहचान खुद आ जायेगी।

  • किया तबाह तो दिल्ली ने भी बहुत "बिस्मिल "
  • मगर खुदा की कसम लखनऊ ने लूट लिया

  • लखनऊ वाले है ना जनाब 
  • इसलिए दिल थोड़ा जल्दी लगा लेते है 
    लेकिन जिस दिन दिमाग लगायेंगे 
    उस दिन औकात दिखा देंगे 

  • अदब है बेमिसाल, खूबसूरती है प्यारी 
  • नवाबों का शहर है, यंहा की हर बात निराली 

  • अदब तहजीब और मुस्कान हमेशा साथ रखती हूँ 
  • नवाब हूँ लेकिन सबको 'आप' कहती हूँ 

  • मै तेरे शहर में आया था 
  • मुशाफिर की तरह
           जल्द आऊंगा 
    नवाबों का शहर लखनऊ

Lucknow Captions for Instagram in hindi  

  • बहुत खुबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया 
  • बस लखनऊ से शुरू और लखनऊ पर ही खत्म।

  • हमारे लखनऊ में 
  • तारीफ क्या तौहीन भी 
    बड़े तहजीब के साथ की जाती है

  • कैसे करूँ तुझे बदनाम लखनऊ? 
  • दिया है तूने मुझे नाम लखनऊ। 
    देखे तूने कितने इमाम लखनऊ
    पूछेगे तुझसे किसी शाम लखनऊ।
    सुनेंगे शिकायत तमाम लखनऊ 
    रखना चाय का इंतजाम लखनऊ।

  • अधूरा किस्सा लिख कर पन्ने मोड़ आया हूँ। 
  • खुद का एक टुकड़ा लखनऊ छोड़ आया हूँ।

  • बिरीयानी की खुशबू,
  • और कवाबों की महक,
    इमामबाड़े की नक्काशी,
    और बाजारो की चमक,
    रुमानी शाम की नजाकत,
    और नवाबो की अदब,
    कुछ ऐसी है मेरे इस शहर की दहक।

Lucknow famous dialogue 

  • सोंच कर रखना हमारे 'लखनऊ ' में कदम,
  • हमारी 'मुहब्बत ' की कैद में जमानत नहीं होती 

  • भुला दूं कुछ गलतियां उनकी कुछ खुद भी सुधर जाऊँ,
  • आ जाए थोड़ा अदब मुझमें मैं भी लखनऊ हो जाऊं।

  • नवाबों का शहर , लखनऊ खुद में नवाब है 

  • गम छुपाकर चेहरे से क्या क्या करना पड़ता है,
  • अमा लखनऊ से हैं तो मुस्कुराना बनता है। 

  • नवाबों का लहजा सराफत की चाल 
  • यही है जनाब अपने लखनऊ का हाल 
    लहजे में नफासत चिकन की रुमाल 
    यही है जनाब अपने लखनऊ का हाल 
    हँसते हुए चेहरे न दिल में मलाल 
    यही है जनाब अपने लखनऊ का हाल 
    गांज की शामें हर चेहरा गुलाल 
    यही है जनाब अपने लखनऊ का हाल

  • लखनऊ वाले है ना जनाब 
  • इसलिए दिल थोड़ा जल्दी लगा लेते है 
    लेकिन जिस दिन दिमाग लगायेंगे 
    उस दिन औकात दिखा देंगे 

  • तू बन जा गली 'लखनऊ' की ,
  • मैं शाम तलक भटकूं तुझमे। ..... 😊💖💖

Lucknow quotes for instagram  

  • बात बात पर मुस्कुराते हो, कोई गम नहीं है क्या?
  • लखनऊ में मुस्कुराना धर्म है, तुमको खबर नहीं है क्या?

  • हसीन ख़्वाबों के पन्ने मोड़ आया हूँ,
  • खुशियों की किताब लखनऊ छोड़ आया हूँ

  • किसी ने आज अचानक लखनऊ का ज़िक्र 
  • छेड़ दिया मैंने सोचा पहले वहा की तहज़ीब 
    याद करु या तुम्हारी बेवफ़ाई।।


  • दिल है लखनऊ , जान है लखनऊ ..
  • इश्क़ है लखनऊ , ईमान है लखनऊ..

    तहज़ीब सी मीठी, जुबान है लखनऊ..
    मुस्कराने की एक ,पहचान है लखनऊ..

    गोमती भी बहती है ,प्यार भी बहता है..
    अवध की एक अनूठी ,शान है लखनऊ..

    यूं ही नहीं कहते ,इसे नवाबों का शहर ..
    भाईचारे का अलग ही ,स्थान है लखनऊ...

  • मोहब्बत दिलों में बसाता हूँ,
  • लखनऊ को सबसे मिलाता हूँ।

    होता ज़िक्र जब भी मोहब्बत का,
    लखनऊ को ही मोहब्बत बताता हूँ।

Lucknow Captions for Instagram in hindi  

  • लखनऊ की शाम निराली है,
  • यहाँ पकाते पुलाव ख्याली है,
    सबका जेब तो खाली है
    पर हर शख्स यहाँ का नवाबी है

  • उसे नहीं खबर उसे कितना चाहा जाता है 
  • शहर वो तुम्हारा है और पसंद मुझे आता है 

  • तू बन जा गली लखनऊ की 
  • मै शाम तलक भटकूं तुझमे। .... 

  • हमपे फ़िदा हो जाते है जो ,हमारी गली से गुजरते है 
  • हम लखनऊ वाले जान नहीं, दिल हथेली पे रखते है

  • वो आबो हवा नहीं मिलती 
  • वो तहज़ीब नही मिलती 
    मिलती है अदब देलही ए कुन्हा में भी
    पर लखनऊ सा शहर नही मिलता !!

  • महफ़िलों में रंग बिखेर जाती है 
  • ये शर्मा जी की चाय है जनाब 
    लोगों को एक साथ बैठती है 

  • हर तरफ उजाले, कुछ झोपडी, कुछ इमारतें, 
  • कुछ नज़ाकत, कुछ लम्हें और ढेर सारा शोर, 
    नहीं-नहीं ये नहीं मिलेगा आपको जनत में कहीं, 
    बस मुस्कुराइए और आ जाइए लखनऊ की ओर

  • सुबह बनारस , शाम लखनवी 
  • तहजीब बनारस , तान लखनवी 

Nawabi Lucknow status

  • नवाबों के शहर में हम भी नवाबी हो गए।
  •  दोस्तों संग थे; इसलिए हम भी थोड़ा शराबी हो गए।।
    #लखनऊ❤"

  • हम लखनवी है जनाब, तहज़ीब के साथ साथ नवाबी भी जानते हैं।

  • हमे पापा की परी समझ कर
  • पंगा मत लीजिएगा जनाब
    हम उड़ने से काफी ज़्यादा
    उड़ाने में विश्वास रखते हैं.......

  • हमारे लखनऊ में
  • तारीफ क्या तौहीन भी
    तेहज़ीब के साथ की जाती हैं।

  • अदब तहज़ीब और मुसकान हमेशा साथ रखती हूँ
  • नवाब हूं लेकिन सबको "आप" कहती हूँ! 

  • बड़े तहजीब से उस लखनऊ की
  • लड़की ने मेरा दिल तोड़ा था,
    उसे भी यकीन नहीं हुआ
    जब मैंने हँस कर उसे छोड़ा था

  • इस शहर की फिजाओ को शराबी कर दूँ 
  • लखनऊ का इश्क है इसे नवाबी कर दू 
    तुम इक बार नजरे तो मिलाओ 
    शाम -ए -अवध गुलाबी कर दूँ 

  • हर व्यक्ति के सुख पर दुःख इतना हाबी हो गया है
  • खुल गईं मधुशाला हर व्यक्ति शराबी हो गया है
    मजमा ऐसे लगा जैसे माहौल चुनावी हो गया है
    लौटा हूँ जब से लखनऊ से दिल भी नावाबी हो गया है
  • हाल - ए - तहजीब यहाँ का,
  • क्या ही बतायें हम,
    जनाब,
    '' लखनऊ '' का हर शख्स,
    नवाब अंदाज़ बयॉं करता है।।

  • बेइंतहा, मुख्तसर बेहिसाब सा हूँ मैं
    कोई पुरानी पड़ी शराब सा हूँ मैं
        मैं हूँ जिसे गुरूर है अपनी नज़ाकत पर
        लखनऊ शहर में बा - खुदा नबाब सा हूँ मैं  

      • उनकी मोहब्बत की पेशगी जानलेवा है।
      • जनाब ने फरमाया, उनके ताल्लुकात लखनऊ से है।
        ❤️


      • रात गहरी थी हम डर भी सकते थे ,

        गद्दारों की महफ़िल थी हम बिगड़ भी सकते थे ,

        और 

        खामोश हुए तो कुछ सोच कर हुए ,

        तमाशे अगर तुमने किए तो मसले हम भी खड़े कर  

        सकते थे ।। 🔥🙏

      Lucknow Captions for Instagram in hindi

      • "लखनऊ हम पर फ़िदा है 
      • हम फ़िदा-ए-लखनऊ
        आसमां की क्या हकीकत 
        जो छुड़ाए लखनऊ"

      • आस्तीन में अब भी वो अदब -ओ -जज्बात लिए फिरता हूँ 
      • रहूं कहीं भी , थोड़ा सा लखनऊ साथ लिए फिरता हूँ

      • हम उस अदब के शहर से ताल्लुक रखते है 
      • जिसकी गलियों में फरिश्ते बसर करते है 
        Love U Lucknow

      • हम दोस्त साथ थे और पुरानी बात होती थी।
      • तब लखनऊ के शहर में हमारी रात होती थी।

      • आज़ शाम मेरे लखनऊ का
      • खूबसूरत नजारा

      Lucknow quotes in hindi 

      • मन बनारस सा हो और
      • मिज़ाज़ लखनऊ के..♥️

      • ऐ लखनऊ !
      • ये कैसी शान और अदा है तेरी 
        जो एक बार आते हैं , तेरे मुरीद हो जाते हैं ...

      • मैं लहजा थोड़ा ठंडा बातें 
      • गरम सी रखती हूं,
        लोगों से राब्ता कम, 
        वाबस्ता लखनऊ शहर से 
        रखती हूं।

      • कुछ बात तो जरूर है लखनवी खून में ,
      • गमों में नहीं , शायरी दिखती है 

      • हर दिन हम पर एक कहानी बीत रही है 
      • लखनऊ से है हम यहीं जवानी बीत रही है

      • इस कदर मेरा लखनऊ टूट रहा है 
      • जो कल चहचाहाता था आज वो बहुत रो रहा है

      • मैं कहीं भी जाती हूँ 
      • पहचान लखनऊ की साथ-साथ चलती है ..

      Lucknow caption 

      • मैं तो लखनऊ हूं..

         बाढ़ आए न त्रासदी...


      • हमारे शहर की फिज़ा ही कुछ अलग है,
      • जो भी यहाँ आता है, बस यहीं का हो जाता है!


      • जिस अदब और तहजीब से मुस्कुराया करती हो,
      • मुझे लगता तो यही है कि लखनऊ में रहती हो

      • उत्साह भरी सुबह रंगीन-सी शाम होती है,
      • लखनऊ है जनाब बड़े अदब की रात होती है

      • लखनऊ वालो को नवाब इसलिए कहते हैं, 
        क्यूंकि वो सभी को दुआ - सलाम करते है।
        किसी भी धर्म में भेदभाव नहीं करते। 
        हंसकर सम्मान करते है, और गले लगाते है।। 
        हमेशा मिलजुल कर रहते है,। 
        किसी को बेगाना नहीं मानते।। 
        यहां अपने पन का प्यार है, इसलिए सब नवाब है। 
        अतिथि का तहेदिल से सम्मान करते है, सबका ख्याल रखते है।। 
        सामने सबकी कमी और पीठ पीछे।
        सबकी खूबी का बखान करते है।। 
        हम लखनऊ वाले आप सभी का शुक्र गुजार करते है। 
        आप सब खुश रही, यही दुआ भगवान से करते है।।

      • ये तबस्सुम,ये तकल्लुम,ये नफ़ासत,ये अदा
      • जी में आता हैं तेरा नाम लखनऊ लिख दूँ...!

      • उफ्फ ये तकल्लुफ ये तबस्सुम ये नफ़ासत ये अदायें ,,
      • उसकी तहज़ीब ही बयां करती है कि वो लखनऊ से है ❤️

      • मैं लखनऊ हूं जनाब,
      • मेरी सुबह में भजन करते हैं भगवान बालाजी हुनुमान,

        मेरी शाम में अज़ान करता है अमन पसंद मुसलमान,

        मैं क्रिसमस में कैथेड्रल में कोरल गुनगुनाता हूं,

        मैं नक्खास के मुहर्रम में मातम का नोहा भी गाता हूं,

        थक कर नाके वाले बाबे का लंगर भी छक आता हूं,

        हिन्दुस्तान को गंगा जमुनी तहजीब का 
        आज भी असल मतलब बतता हूं।

      Captions for lucknow

      • आप आप कर के सब बोलते हैं यहाँ  
        जहां आप आप कर के सब बोलते हैं यहाँ 
        ज़नाब लखनऊ आ जाइए मिल जाएगा

      • पूरी दुनिया में मशहूर हैं,
      • लखनऊ के नबाब और क़बाब।

      • बड़ी मुश्किल से आते हैं समझ में लखनऊ वाले
      • दिलों में फ़ासले लब पर मगर आदाब रहता है

      • लखनऊ की तहजीब बड़ी ही पुरानी है,
      • बड़ी अजीब यहाँ के नबाबों की कहानी है
        जाने कैसे होते हैं ये लखनऊ के लोग। 
        नींद चुराकर सोते हैं ये लखनऊ के लोग।
        मुस्कुराकर रोते हैं ये लखनऊ के लोग। 
        दाग लगा कर धोते हैं ये लखनऊ के लोग।
        दिल में मोहब्बत बोते हैं ये लखनऊ के लोग। 
        साथ में नफ़रत ढोते हैं ये लखनऊ के लोग। 
        तारीफ़ सुनकर खोते हैं ये लखनऊ के लोग। 
        नयी नस्ल के तोते हैं ये लखनऊ के लोग।
      • इक शाम गुजार के तो देखो मेरे शहर में ,
      • यक़ीनन पुरे शहर से ही मोहब्बत हो जायगी 

      Lucknow quotes for instagram 

      • दोस्त ये वो शहर है जो मोहब्बत सिखाता है 
      • जो एक बार आ जाये यंहा , मोहब्बत करना सीख जाता है 

      • ये लखनऊ है साहब , यंहा तहजीब के साथ-साथ
      • नज़ारे भी लाजवाब है 

      • ये अदब का शहर लखनऊ है, मई बदतमीज बहुत हूँ 
      • कुछ मई इसको सिखाता हूँ, कुछ ये मुझको सिखाता है 
      • यूँ अदब नजर आती है मुस्कराहट में। .. 
      • हाँ मई लखनऊ से हूँ 
         
      • जहाँ देखें वहाँ 
      • दिख जाते हो 
        तुम्हें कहें नही लख़नऊ 
        तो कहें क्या

      • बहुत खुबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया 
      • बस लखनऊ से शुरू और लखनऊ पर ही खत्म।

      • कुछ तो बात है लखनऊ में
      • हर चेहरे की ख़ुशी से यारी है,
        गमों में टूटते नहीं है लोग यहाँ
        वे अदब से करने लगते शायरी है

      Lucknow love shayari 

      • कभी गंज की रौनक,कभी चौक की लज्ज़त से हुआ..
      • हमें जब भी इश्क हुआ तो सिर्फ लखनऊ से हुआ...।

      • ये जो मिजाज़ है आपका आजकल   
      • ज़रा ज़रा सा ख़ुश्क है , 
               इक दफ़ा तशरीफ़ फरमाइये हमारे शहर            
        इसकी फिज़ाओं में ही इश्क़ है❤

      • लखनऊ 
      • ये मोहब्बत का शहर है जनाब ,,
        यहां सवेरा सूरज से नहीं 
        किसी के दीदार से होता है ❣️

      • कशिश लखनऊ की हर चीज़ भुला देती है ,,
      • ये लखनऊ है जनाब 
        यहां की चाय भी इश्क़ सिखा देती है ❤️

      • और तो कुछ भी नहीं तुमसे मंगाना मुझको, 
      • तुम अगर लखनऊ जाना तो मेरा दिल ले आना...!

      • मुझे मोहब्बत लखनऊ से है
      • क्योंकि, मेरी मोहब्बत लखनऊ से है !

      • बात आयी मोहब्बत की लोग शब्द ढूंढने लगे 
      • हमने एक लफ्ज़ में शहर 'लखनऊ लिख दिया

      • अगर मैं मोहब्बत कहूँ....
      • तो तुम.. 
        शाम ये.... लखनऊ समझना.... 
        क्यो की हमने मोहब्बत और शियासत दोनो करीब
        से देखा है

      • दिल करता है तेरी मोहब्बत में
      • कुछ ऐसा काम कर दूँ,
        मेरी जान तुम कहो तो
        पूरा लखनऊ तुम्हारे नाम कर दूँ

      • अरे मियां होगी दिल्ली दिल वालों की 
      • हमारे 'लखनऊ में इश्क़ की तालीम दी जाती है।

      • दिल करता है तेरी मोहब्बत में
      • कुछ ऐसा काम कर दूँ, । 
        मेरी जान तुम कहो तो पूरा लखनऊ 
        तुम्हारे नाम कर दूं

      • हसीं शामों से मोहब्बत है इसलिए मुझमे 
      • मेरा हजरतगंज रहता है 
        कथा कहानी सुनाता हूँ म इसलिए उसको 
        मुझमे रंज रहता है 

      • तुम लखनऊ के हो इसलिए अच्छे लगते हो 
      • वरना खूबियां दिल्ली वालों में भी कुछ काम नहीं 

      • उसे चाहते हैं बेपनाह बिना शर्त के.. 
      • ये उससे कह ना पाएंगे।
        समेट लेंगे अपने जज्बातों को 
        उसे मजबूर कर ना पाएंगे। 
        मोहब्बत नहीं मिलेगी तो क्या हुआ... 
        जरा सब्र रखना मेरे दिल, 
        हम उससे मिलने लखनऊ जाएंगे।

      • कशिश लखनऊ की हर चीज भूल देती है 
      • ये लखनऊ है जनाब,
        यहाँ की चाय भी इश्क़ सीखा देती ही!!

      • तू मेरी चकोर, मैं तेरा चाँद हो जाऊँ
      • हसरते लखनऊ का, अमीनाबाद हो जाऊँ
        जो इस करवाचौथ, हो तेरा-मेरा संगम
        तो मैं भी दुनिया में, अब आबाद हो जाऊँ !!

      • *तुम लगती हो यू पी विधानसभा सी*
      • *मैं भी उसका कोई मंत्री बन जाता हूँ*

        *_दिल धड़कता है G P O की बेल सा_*
        *_मैं भी हजरतगंज का मार्केट हो जाता हूँ_*

        *#लखनऊ*
        🧡🥀

      Instagram Caption for Lucknow

      • तहजीब आ रही है नजर हमारी नजर में 
      • आये है हम भी देखो नवाबों के शहर में 

      • हमारा लखनऊ हमारे बिना उदास है 
      • शहर के लोगों क्या तुमको कुछ अहसास है। .. ??

      • अपने टूटे हुए सपनों को बहुत जोड़ा
      • वक़्त और हालत ने मुझे बहुत तोड़ा, 
        बेरोजगारी इतने दिन तक साथ रही  
        मजबूरी में हमने लखनऊ छोड़ा।

      • मेरी गलतियाँ वो इस तरह बताता है,
      • जैसे लखनऊ में सियासत चलाता है

      • जब लखनऊ था,
      • तो खुशियां थी,
        नाराजगी थी
        थोड़ा गम था.
        हसीन शामें थी
        दोस्तों का साथ था
        रोज पार्टी थी
        जबकि 
        जेब में पैसा कम था

      • तुझपर नहीं होता है क्या
      • प्रदूषणों का असर
        मौन है क्यों
        कुछ तो 
        बता ऐ-लखनऊ शहर?

      Subah-e-Lucknow

      • अवध की सुबह अवध की शाम लाई हूँ
        नज़ाकत के शहर में मुहब्बत का पैग़ाम लाई हूँ 

      • जिस अदब से हम मुस्कराया करते हैं ,, 
        मुस्कान बयां करती है हम "लखनऊ" मे रहते हैं 😊

        अब तो उदास रहने का कोई सबब नहीं ,
        हम क्यूं न मुस्कुराएं अमां लखनऊ से हैं !


      • मन है उलझा हुआ,
        और ना ही पता है किधर जाए ।

        न आया ख्याल कुछ दिल में तो,
        सोचे क्यूं ना लखनऊ ही घूम आए ।।

        खुद को लखनऊ से अलग रखकर सोचा जाए, 
        तो कुछ सोचा ही नहीं जाता


        लखनऊ में गर्मी है नैनीताल से सर्दी भेजो
        जो राहत पहुंचाएं ऐसा कुछ बेदर्दी भेजो

        थोड़ा गुरुर,ज़रा सा इश्क़ और तहजीब इसकी रूह में हैं
        मुस्कुराइये ज़नाब, आप शहर नवाब-ए-लखनऊ में हैं


        नवाबियत तो है लखनऊ में साहब
        यहाँ दिन में बड़े मंगल का भंडारा और शाम में इफ्तार की दावत होती है..


        नवाबों की नवाबी हमारे खून में भी है,
        पर हम अदब और तहज़ीब में रहना पसंद करते हैं।
      • हल्की हल्की सी सर्द हवाओं मे..
        भीनी सी खुशबू का एहसास है..
        राहों की रौनक बता रही है..
        लखनऊ आस-पास है..।

      • ये दिल चाहे इस दुनिया मे कुछ ऐसे अपने ठाठ हो..
        शाम ढले तो भूलभुलैया,सुबह को अस्सी घाट हो..।

      Shaam-e-awadh Lucknow

      • मिजाजे लखनऊ का जवाब क्या कहना,
        कबाब ए लज्जत,शाम ए शबाब क्या कहना,,
        नूर ए इश्क तो जबां से छलकता है इसके,,
        तहजीब की ये रंगत लाजवाब क्या कहना,,

      • तुम्हें इश्क़ की कहानी मैं क्या समझाऊं,
      • मुहब्बत शहर ए अवध से कितनी है ये कैसे बताऊं,
        हर गली हर चौक पर बस गूंजती इबादत है,
        तू चल मेरे साथ तुझे अपनी जन्नत दिखलाऊं!!


      • करवट– ए–मौसम मुझमें बसता है ।
      •      शाम –ए–अवध का रंग चढ़ता है,
        दिल में एक शाम की अलख जा बसती है
          हां मुझमें लखनऊ बसता है ।।


      • विकास में तत्पर लेकिन, 
      • अपने संस्कारों में रमा है लखनऊ। 
        पुराने रीति रिवाजों वाला लेकिन 
        अब तक जवां है लखनऊ। 
        जो महसूस करते हैं ज़िन्दगी की थकान खुद में 
        उनके लिए बेजोड़ दावा है लखनऊ। 
        अन्जान शहर अंजान ही रहते हैं । 
        आकर देखें अपना अपना-सा है लखनऊ। 
        अदब और तहज़ीब की अपनी पहचान लिए 
        औरों से बिल्कुल जुदा-जुदा है लखनऊ। 
        रूठे को मना ले , गम को भी खुशी कर दे 
        ऐसी आब-ओ-हवा है लखनऊ। 
        मुस्कुराइये कि आप लखनऊ में हैं ऐसा गुलिस्तां है लखनऊ। 
        दिल बस जाए आपका यहीं पर खुद में ऐसी अदा है लखनऊ। 
        आकर तो देखो एक बार लखनऊ में 
        कह न उठो "वाह , क्या खुदा है लखनऊ।

      • लखनऊ का रंग रोगन कुछ साल पुराना है
        चमक अभी है यह सबने माना है

      • कुछ ऐसा ले अब हिसाब लिख दूँ,
        खुद को प्यासा तुझको पानी लिख दूँ।

        मैं लिख दूँ तुझे चलती फिरती नदी कोई,
        खुद को सूखा कुआ खराब लिख दूँ।

         लिख दूँ तुझे कोई तहजीब-ए-लखनऊ,
        फिर खुद को वहाँ का नवाब लिख दूँ।

        मोहब्बत क्या है ये सवाल था मुझसे,
        तुझको लिखकर सारे जवाब लिख दूँ।

        यूँ लिखने में सौ आलस्य  मेरी जाँ,
        बात तेरी होतो आ पूरी किताब लिख दूँ। 

      •  वह आए और सुकून आए। 
        इसीलिए चाहती हूं वह लखनऊ आए।
        हम मिले तो ऐसे मिले, जैसे
        अवध की शाम, गोमती रिवरफ्रंट का नज़ारा...

      • आसमान में लहराती पतंग देख 
        लखनऊ की एक शाम याद आई है

        हाथ में डोरी पकड़े हुए बचपन के भूले साथी की 
        एक तस्वीर फिर नजर आई है ।

      The best Instagram captions 

      • भाई हम लखनऊ वाले हैं हाथ पैर का इस्तेमाल 
      • नहीं करते निगाहों से ही कतल कर डालते !

      • शहर जहाँ अदब है  लिहाज है। 
         लखनऊ जैसा न कुछ कल था न आज है।
        शहर बहुत देखे मैंने भी।
        पर लखनऊ लाज़वाब है।   

      • जी मान लिया ये
        बला भी अच्छी खासी है
        पर जनाब मेरे लखनऊ मे
         जान अभी बाकी है

      • शहर तो सब अच्छे है मुजाहिद मगर
        दिल को मोहब्बत सिर्फ लखनऊ से है।।

      • हथेली पर कुछ युँ पड़ी लख़नऊ की पहली बरसात,
        ये कंजूस दिल भी मेरा आज नवाबी हो गया।

        एहसास-ए-मोहब्बत, मौसम-ए-बहारा लखनऊ,
        कहाँ ये दिल्ली, कहाँ हमारा लखनऊ..।।

      • लाख मीठा हो तेरे शहर का पानी लेकिन
        .
        .
        हम तेरे शहर को लखनऊ तो नहीं कह सकते

      • कोई मुझे बातों में उलझाओ यारों
        .
        .
        मुझे लखनऊ बे-हिसाब याद आ रहा है


      • हम लखनऊ को लखनऊ नही
        नखलऊ बुलाते है
        हम लखनऊ वासी नखलऊ वासी कहलाते है
        😄😄😄😄😄

      Caption a city picture Lucknow

      • ये लखनऊ है ज़नाब, यहाँ आते ही इंसान
        आप बोलना सीख जाता है!!

      • इस शहर में तेरा स्वागत वैसे ही होता
      •  जैसा मैं चाहु वैसा ही होता है

      • वो प्यारी सी हसी, आंखों में हया, 
      • लहजे में अदब क्या बात लखनवी, 
        है हिंदी से निखरती वो उर्दू की बोली, 
        कानो में जैसे उसने मिश्री सी घोली , 
        है चेहरे पर चमक, बातों में लज्जा 

        मेरे इश्क में है वो महक लखनवी,
        वो आंखों आंखों की बाते ,चंद लम्हों की मुलाकाते, 
        वो छत पर चांद का निकलना और बालकनी में सूरज उतर आना
        लगता है दुनिया को ये भी होता है कहीं, 
        हम तो कहते है इसको इश्क लखनवी ।।

        है शजर ये पुराना मगर जड़े बड़ी गहरी हैं, 
        कभी थे लखनपुर हम , आज हैं शहर लखनवी, 
        कभी वीरता का अभिप्राय , आज हैं अदब का मतलब,
        हम में तुम हो, तुम में हम हैं, 
        हम दोनो में मगर है शहर लखनवी ।।

      • आस्तीन में आज भी वो अदब-ओ-जज्बात लिए फिरता हूँ,
        राही हु जनाब, राहु कही भी लेकिन थोड़ा सा लखनऊ साथ लिए फिरता हूँ!

      • उलझ कर के तेरी जुल्फों में यूँ आबाद हो जाऊं,
        कि जैसे लखनऊ का मैं अमीनाबाद हो जाऊं...

      • लखनऊ एक चाँद है कोई टूटा तारा नहीं
        🤍
        लखनऊ अभी ख़ामोश है
         लखनऊ अभी हारा नहीं 

      • माना प्यार का मकबरा आगरा में है 
        और दिल वालों की नगरी दिल्ली है 
        मगर जनाब हमारा दिल तो 
        नवाबों के शहर ने लूटा है!!!

      Lucknow instagram girl

      • जिस अदब़ से तुम मुस्कुराया करती हो

        मुस्कान बयां करती है कि तुम,

        लखनऊ में रहती हो। ♥


      • लखनऊ वाली लड़की तो लगता ओलंपिक खेल रही हैं,

        उछल-उछल कर थापड़ मार रही हैं,

        कोई एक गोल्ड इसे भी दें दो।


      • लखनऊ पर गजल
        मैं
        ठहरा
        शब्दों का व्यापारी,
        तुम
        ठैरी
        पढ़ी लिखी
        एक बड़े शहर की नारी।
        🤍
        लखनऊ

      • रंग सारे ही सज जाते हैं उन पर 
        बड़ी दिलकश होती हैं ये लखनऊ की लड़कियां😊

      • तुम इतने हसीं हो कि, हमे तुमपे हँसी आती है 
      • मानो महबूब नहीं, कोई चुटकुला हो जैसे!
        हर बात में कह देते हो आ जाओ "लखनऊ"
        College Wollege खुला हो जैसे! 

      • एक बार लखनऊ आऔ तो सही 
      • हमसे नज़रे मिलाओ तो सही 

      • न अदब,न सलीका,न तलफ़्फ़ुज़ में ही नज़ाकत है
        मियां झूठ तो ना बोलो कि तुम "लखनऊ" हो के आये हो

      • उसकी सूरत को एक बार चांद हूबहू कह दिया..
        दूजे कोई लफ्ज़ न मिला तो लखनऊ कह दिया..।

      • मौसम इतना मस्त हो गया 
        दिल कर रहा  #लखनऊ😍 घूम लू 😍

      • लखनऊ 
        आज गया था, मैं भी नवाबों के शहर
         वहां नवाब तो बहुत मिले 
        पर इंसानों की कमी नजर आई


      • जिस अदब् से तुम मुस्कुराया करती हो,
        मुस्कान बयां करती है कि तुम,
        लखनऊ मे रहती हो।।❤😉

      • जब दोनों पहचान के थे
        तब ये लखनऊ अनजाना था,
        दोनों जब अनजान बने 
        तब ये लखनऊ पहचाना सा था.....

      • इस अदब से मुस्कुराये वो
        जैसे वे शहर-ए-नवाब लखनऊ से हों।❤


      • नवाबो की शहर की सहजादी थी वो !!
        मैं अयोध्या की गलियों का नकारा था !!

      • देख कर उसकी शोखियां।
        लग गया था अंदाजा वो लखनऊ से है।

      • अधूरा किस्सा लिख कर पन्ने मोड़ आया हूँ,,

        खुद का एक हिस्सा लखनऊ छोड़ आया हूँ......


      • तू जैसा हैं मैं भी हूबहू हो जाऊँ ,

        अदब दिल में रखूँ और लखनऊ हो जाऊँ..

      Lucknow shayari

      • बैठ कभी फुर्सत में साथ, सारे हिसाब पूरे कर दूं।

      • खुद को मैला, तुझे गंगा का पावन घाट लिख दूं।

        लिख दूं तुझे चलती फिरती नदी कोई,

        खुद को प्यासा कोई कुआं लिख दूं।

        लिख दूं तुझे लखनऊ की शाही तहजीब,

        खुद को मैं तेरा नवाब लिख दूं।

        मोहब्बत पे किया है सवाल किसी ने,

        तुझे लिखकर मैं सारे जवाब दे दूं।

        लिखने को तो बहुत कुछ है शिया,

        बात अगर तेरी हो तो मैं पूरी किताब लिख दूं।
        ------------------🖤----------------
      • ------------------🖤----------------
        तुम सब एक जैसे हो 
        " ये कहकर तुम हमारा चरित्र बताती हों "

        तुम बिन जाने ही हमें 
        यू सरेआम गुनाहगार साबित कर जाती हो

        तुम्हारी इन हरकतों से लड़के हारें हैं
        तुम्हारी बातों के कारण ही लड़के आवारा हैं
        ------------------💯----------------

      • मै की नही चलती यहां
        इसीलिए हम बोलते है
        नवाबों के शहर से हैं ज़नाब
        अपने ही रंग में रहते हैं

        बदतमीजी भी ज़रा तमीज़ से करते हैं
        बेअदबी भी अदब से करते है 
         लखनवी है ज़नाब
        हम अपने रंग में ही रहते है

        तू-तड़ाक नहीं करते आप बोलते हैं
        गालियां भी ज़रा तहज़ीब से देते हैं
        मज़ाक नहीं करते हम तो तफ़री लेते है
        गुंडागर्दी नहीं गुंडयति बोलते हैं
        लखनवी हैं ज़नाब लखनवी बोलते है

        चिकन खाते भी हैं ज़नाब और पहनते भी हैं
        लखनवी हैं ज़नाब 
        बिरयानी से ज्यादा टुंडे क़बाब खाते हैं


      • मैं लखनऊ से चलकर आऊंगा...
        मैं अदब ले कर लाऊंगा
         तुम दिल ले कर आना
        मैं लखनऊ से चल कर आऊंगा

        तुम कहीं दिल्ली पर मिल जाना
        मैं कुछ ख़ाब अधूरे रख लूंगा
        तुम कामिल उनको कर जाना
        मैं याद जो तेरी लाऊंगा

        उनमें तुम मुझे शामिल कर जाना ।
        मैं लखनऊ से चलकर आऊंगा
        तुम कहीं दिल्ली पर मिल जाना ।

      • अपने शहर के संग मुझे फिर मुस्कुराना है
        फिर मुझे अमीनाबाद जाना है
        कुल्लहड़ वाली चाय पीकर
        फिर मुझे टल्ली हो जाना है

        फिर रिवर फ्रंट पर बैठ
        बारिश से खेलना है
        फिर मुझे अपने शहर को
        कैमरे में कैद करना है

        फिर शहर की दौड़ में
        हमें गुम होना है
        फिर छज्जों पर 
        पतंग को डोरियां खींचनी है

        फिर इजहार करना है
        अपनी आशिकी का हवाओं से
        फिर पुराने लखनऊ से मिलना है
        फिर शहर के संग सफर पर चलना है

      • इजाजत मांग कर उतरते हैं आखों में 
        बिन इजाजत हम कहीं कदम रखते नहीं हैं
        शायर यूं ही नहीं जनाब हम लखनऊ वाले  
        दिल में जगह बनाते हैं हम दिलों से खेलते नहीं हैं

      Captions for instagram pic

      • कहानी का एक हिस्सा अधूरा छोड़ आया हूँ
      • मैं ज़िस्म तो ले आया 
        रूह को लखनऊ छोड़ आया हूँ

      • " मेरे शहर को नजर भी लग जाती है "
      • नवाबों के शहर में आपका सम्मान है होता , 
        सोते हैं सभी मसरूफ , कोई भूखा नही सोता । 
        मोहब्बत की जमी है ये मोहब्बत ही सिखाती है । 
        ऐ मुसाफिर इतनी मोहब्बत से न देख 
        मेरे शहर को नजर भी लग जाती है ।

      • लखनऊ से तो निकल जाते है
      • लखनऊ दिल से निकलता ही नहीं।

      • कुछ ऐसा रिश्ता बना लिया,
      • यूँ देखते ही देखते अपना लिया!
        पता नहीं ये कैसा अटूट नाता है
        क्या बोलूँ दोस्तों लखनऊ बहुत याद आता है!

      • चूतिया Hai Ye Matter Nhi Karta Hai...
      • Mera दोस्त Hai Ye Matter Karta Hai...

      • हर एक मंजर याद आता है लखनऊ पहुंचने से पहले।
      • लखनऊ हमें खुद बुलाता है लखनऊ पहुंचने से पहले।
        कितना भी व्यथित मन लेकर के निकले हम लेकिन,
        हर गम हमको भूल जाता है लखनऊ पहुंचने से पहले।

      • वक़्त और दिल का मर्म ला रहा है,
      • तहज़ीब-ए-शहर से शायर आ रहा है....

      • इमामबाड़े की एक "गुलाबी " शाम  
      • #Lucknow
        किया तबाह तो इन गलियों ने भी बहुत 'बिस्मिल' 
        मगर ख़ुदा की क़सम "लखनऊ" ने लूट लिया।।
        😍😍

      अमीनाबाद शायरी

      • तुम, मैं और एक लखनवी शाम हो....
      • अमीनाबाद की गलियां हो, चौक का बाजार हो,
        हजरतगंज की वो दुकान हो जहां तुम्हारे पसंद का सारा सामान हो।
        एक रोज़ मिलें हम लालबाग, शर्मा जी की चाय हो....
        तुम्हारी आंखों में नाराजी हो, और फिर वही सवाल हो 
        आओ कुछ पल तुम संग इमामबाड़े में बैठ बातें करते हैं....
        जिक्र तहज़ीब की बस्ती का, ज़ेहन में लखनऊ भरते हैं।
        तुम मैं और एक लखनवी शाम हो.....

      • लखनऊ जो समझना है तो जरा पास आइए,
        इस काम के लिए बतोरे खास आइये।
        गोमतीनगर में लखनऊ मिलता नही जनाब
        अमीनाबाद, चौक, नक्खास आइये....

      • तू मेरी चकोर, मैं तेरा चाँद हो जाऊँ
        हसरते लखनऊ का, अमीनाबाद हो जाऊँ
        जो इस करवाचौथ, हो तेरा-मेरा संगम
        तो मैं भी दुनिया में, अब आबाद हो जाऊँ !!


        उलझ कर तेरी ज़ुल्फों में यूँ आबाद हो जाऊं,
        कि जैसे लखनऊ का मैं अमीनाबाद हो जाऊं!

        जमुना की तरह तन्हा निहारूँ ताज को कब तक,
        कोई गंगा मिले अगर  मुझे तो मैं भी इलाहबाद हो जाऊं!

        शायरियाँ कहने लगा हूँ मैं, अब तो मुस्कुरा दो ज़रा,
        यही तो चाहती थी तुम कि मैं यूँही बर्बाद हो जाऊं!

      • *तुम लगती हो यू पी विधानसभा सी*
        *मैं भी उसका कोई मंत्री बन जाता हूँ*

        *_दिल धड़कता है G P O की बेल सा_*
        *_मैं भी हजरतगंज का मार्केट हो जाता हूँ_*

        *#लखनऊ*
        🧡🥀
      • कशिश-ए-लखनऊ अरे तौबा।
        फिर वही हम, वही अमीनाबाद ।।

      • तेरे जुल्फों में उलझकर यूं आबाद हो जाउं
      • जैसे लखनऊ का मैं अमीनाबाद हो जाउं.. 

      लखन विश्वविद्यालय शायरी

      • तुम्हारे  जैसा  या  फ़िर   हूबहू  अच्छा नहीं लगेगा
        ये यूनिवर्सिटी ,ये कैंपस, it चौराहा अच्छा नही लगेगा ,
        जाने वाले एक बात  अब हमारी भी सुन लो
        बिना तुम्हारे अब हमें  लखनऊ अच्छा नही लगेगा।।


      • " लखनऊ विश्वविद्यालय "
        काश कोई लौटा दे, बीते हुए दिन , 
        वो जलवा , वो दोस्तों की महफ़िल...!!

      • लखनऊ  को कहते हैं नवाबों का शहर,
        बेशक है ये एक ख्वाबों का शहर।
        वो लखनऊ का सहारा गंज मॉल भी क्या खूब है,
        जिसे देखो बस वहीं शॉपिंग में मशरूफ है।
        लखनऊ का वो जनेश्वर पार्क,
        लोगों की एंट्री होती ही रहती है वहाँ डे टू डार्क।
        वो हमारी लखनऊ यूनिवर्सिटी भी क्या खूब है,
        पढ़ाई के साथ मस्ती भी वहाँ खूब है।
        वो लखनऊ का एतिहासिक इमामबाड़ा,
        देखते ही लोगों ने उसे अपने दिल मे बसा डाला।
        गोमती नदी तो यहाँ की शान है,
        सिर्फ नदी नहीं है ये,
        यहाँ लोगों के लिए तो गोमती उनका मान है।
        लखनवी अंदाज़ की तो बात ही निराली है,
        इसकी तो सारी दुनिया दीवानी है।
        हाँ!लखनवी अंदाज़ कुछ ऐसा ही है,
        जिसे देख दिल कह दे देख ली मैंने सारी दुनिया,
        ये लखनऊ भी कुछ ऐसा ही है।
        हाँ!हमारा लखनऊ कुछ ऐसा ही है।

      • तुम इतने हसीं हो कि, हमे तुमपे हँसी आती है 
        मानो महबूब नहीं, कोई चुटकुला हो जैसे!
        हर बात में कह देते हो आ जाओ "लखनऊ"
        College Wollege खुला हो जैसे! 

      Lucknow city captions for instagram

      •  तू खुद दिखाने का वादा करे, तो मुमकिन है...

        मैं अबकी छुट्टियों में लखनऊ, देखने आऊं.!!


      • खुदा सलामत रखे लखनऊ को

        .

        .

        मैं उनके और वो 

        मेरे दिल मे रहते हैं..!!!


      • मेरे शहर के खूबसूरती का आलम ना पूछिए जनाब ,,
      • यहां शाम को हर गली से चांद निकला करते हैं 😉

      • जो ठहर गया, वो समंदर का पानी नहीं है
        जोश जुनून जो ख़त्म हो जाए, ऐसी कोई जवानी नहीं है,
        और कुछ तो कम है मुम्बई की हवाओं में,
        ये हवाएं लखनऊ सी सुहानी नहीं हैं। 

      • इश्क है मुझे इस शहर से 
        इस शहर की हवा में ही इश्क 
        है साहेब😍

      • कुछ मिठास सी है तेरे शहर के लोगों में

        कहीं यह लखनऊ तो नहीं


      • लब-ए-माशूक़, टुंडे कबाब और शवरमा  से हूँ लबालब

        कोई और शहर का नहीं, मैं हूँ इसी लखनऊ का मतलब


      • हर लम्हा तहज़ीब और इश्क के नशे मे चूर हैं..

        हमको न होश मे लाओ यारों..

        बड़ा ही दिलकश ये लखनऊ का सुरुर है..।


      • चांद हैं लखनऊ, कोई टूटता तारा नही,

        थोड़ा सा खामोश है लखनऊ, पर अभी हारा नहीं।


      • ये मेरे नाम-ए-ख़ुशबू 

        ओ शहर-ए-लखनऊ 

        का असर है कि मुझे 

        उर्दू पराई नहीं लगती !! ❤❤


      • आसमा की क्या है हिमाकत जो छुपाए 

        लखनऊ,

        लखनऊ मुझ पर फिदा है, 

        मैं फ़िदा-ए-लखनऊ......

      •  ए-लखनऊ...

        मुझे, मेरी औक़ात बताने का शुक्रिया...

        मुझे, मेरा मुक़ाम बताने का शुक्रिया...

        ए-लखनऊ...

        मुझे, आवारा बताने का शुक्रिया..

        एक बार फ़िर बेसहारा बताने का शुक्रिया...!


      • दर्द भरे अल्फ़ाजों को 

        हमने विदा क्या किया

        हमने तो अपने हि फितूर को 

        अलविदा कर दिया

        सर्द भरी रातों को हमने

        जुदा क्या किया

        हमने तो अपनी ही बातों को 

        अलविदा कर दिया

      Captions on Lucknow Nawab

      • मैंने सोचा है, अब तुम नहीं रहे.. तो,
      • किसी को तुम नहीं कहेंगे..
        इज्जत बख्श़ देंगे सबको,
        अब आज से सिर्फ़ आप कहेंगे..!


      • ओस की बूंदे या सागर का 
        मोती कहूं !!
        इनपे ग़ज़लें सुनाऊं या कोई 
        मतला पढूं !!
        ज़ाम छलकाती ये आंखें 
        जुल्म कराएंगी !!
        अदब करूं या तहज़ीब 
        ए लखनऊ लिखूं !!

      • तहज़ीब के दायरों में लखनऊ वाले यूँ लुत्फ़ उठा लेते हैं
      • किसी के लिहाज़ में चुप रह लेते हैं किसी में मुस्कुरा लेते हैं


      • अंदाज ए लखनवी है 
        इश्क का भी अपना अंदाज होगा 
        आपका दिल भी अदब से चुराया जाएगा
        उस पर राज भी नवाबों सा करेंगे

      • मिसाल-ए-अदब मे  जाकर भी

        हम कुछ खास न बन सके

        अरे वो कहते हैं कि

        नवाबो की बस्ती मे रहकर भी

        तुम नवाब न बन सके


      • कशिश लखनऊ की हर चीज़ भुला देती है,

        ये लखनऊ है जनाब यहाँ की हवा भी तहज़ीब सीखा देती हैं।❣️❣️

      Funny Captions on Lucknow

      Nawabi Lucknow status,Lucknow captions for instagram in hindi,Lucknow famous dialogue,अमीनाबाद शायरी,लखनऊ विश्वविद्यालय शायरी,लखनऊ,लखनऊ पर शायरी,Lucknow Captions for Instagram,city of nawabs,pic,lucknow quotes,lucknow,awadh,traditions,lucknow captions,shaam,best instagram captions,hindi,quotes,lucknow city, uttar pradesh,culture,लखनऊ शायरी,lucknow nawab quotes,love shayari,hashtags,instagram,nawabs,india,lucknow, funny captions on lucknow,lucknow quotes for instagram,city captions,nawab quotes,status,heritage,love,
      Funny Captions on Lucknow

      अमीनाबाद शायरी, लखनऊ विश्वविद्यालय शायरी,लखनऊ,लखनऊ पर शायरी, Lucknow Captions for Instagram, Lucknow captions for instagram in hindi, Lucknow famous dialogue, Lucknow quotes for instagram, Nawabi Lucknow status, Lucknow quotes in hindi, Lucknow caption, Captions for lucknow, Lucknow quotes for instagram, Lucknow love shayari, Instagram Caption for Lucknow, Shaam-e-awadh Lucknow, The best Instagram captions, Caption a city picture (Lucknow), Lucknow instagram girl, Lucknow shayari, Captions for instagram pic, Lucknow city captions for instagram, Captions on Lucknow Nawab, Funny Captions on Lucknow, Lucknow hashtags for instagram, Quotes on Lucknow city in english, Lucknow nawab quotes in english, Caption for Lucknow in english , Lucknow captions for instagram in english, Quotes on lucknow in english, Lucknow captions for instagram, Lucknow hashtags for instagram,lucknow city,life,funny,food,city of nawabs,pic, e,lucknow quotes,lucknow,awadh,traditions,lucknow captions,shaam,best instagram captions,hindi,quotes,lucknow city, uttar pradesh, culture, लखनऊ शायरी,lucknow nawab quotes,love shayari,hashtags,instagram,nawabs,india,lucknow,funny captions on lucknow,lucknow quotes for instagram,city captions,nawab quotes,status,heritage,love,
      • Other: तुम लखनऊ वाले हमेशा अपने 
        दाँत 😁क्यों दिखाते हो 
        Me: क्या करें हमारा नंबर ही यूपी बत्तीस 😆है 

      • आसमान में लहराती पतंग देख 
        लखनऊ की एक शाम याद आई है

        हाथ में डोरी पकड़े हुए बचपन के भूले साथी की 
        एक तस्वीर फिर नजर आई है ।

      • है तख़ल्लुस किसी का इन्दौरी,
        कोई बरेलवी कहलाए

        मेरे लफ्ज़ इस काबिल नहीं 
        कि लखनऊ का नाम आए..।
      • बस यूँ ही मुसकुराते रहिये जनाब
      • क्योंकि आप लखनऊ में हैं... 


      • वफ़ादारी लखनऊ से निभाकर आए हैं..
      • मग़र वो इसे गद्दारी बता रहा है..

        जो दिल्ली कभी गद्दार कहा करती थी..
        वापस आने पर वफादार बता रही है...!


      • कुछ पल सुकून के,कर बसर चले आये..
      • हम हो कर जरा यार,बेखबर चले आये..
        कशिश ए लखनऊ जब बस गई दिल में,
        हम मजबूरन शहर छोड़ तेरे घर चले आये..


      • ये टूटे हुए कुल्हड़ तेरी याद दिलाते हैं
      • तुम छूट गए लेकिन, पहली चाय हम 
        आज भी अदरक वाली ही बनाते हैं


      • कभी कभी खुद को,
        कभी हमराह बदलते रहे
        लखनऊ में रहकर 
        बस हम कमरा बदलते रहे

      • लखनऊ में दरिया-ए-गोमती कुछ ठहरी हुई ऐसे है

        की एक किनारे से दूसरे किनारे तक दबे पाँव बहती है

      Lucknow Captions for Instagram

      • Kashish forgets everything in Lucknow,
      • This is Lucknow, sir, the air here also teaches the culture.
      • I thought, you are no more.. So,
      • I will not tell anyone You..
        Will give respect to everyone,
        Now from today only will say you..!

      Quotes on Lucknow in english  

      • Lucknow stole my heart.
      • Good vibes happen in the Lucknow.
      • Lucknow is a city of moments.
      • Lucknow, the heart of Nawabs.

      Lucknow captions for instagram in english

      • Lucknow has seen great lights of time and a lot of wisdom.
      • Lucknow has never been a place, but the faces of its people.
      • Life is a journey, Lucknow is the destination.
      • Lucknow is where I have learned to love the simple things in life.
      • Lucknow is a place full of heart-touching experiences and unforgettable moments.

      Caption for Lucknow ienglish 

      • The city of lights shines brighter than any other city when it comes to Lucknow quotes.
      • Lucknow is a place of contrasts. Have an enlightening experience in this city and enjoy!
      • Lucknow is a city of contrasts, lively yet laid back.
      • Lucknow is the heart of India and its capital but also the most misunderstood city.
      • Lucknow inspires you to stay in the moment.

      Lucknow nawab quotes in english

      • Lucknow: the city of Nawabs and the cradle of Indian Classical Music.
      • From Lucknow, the city of Nawabs, to the heart and soul of Uttar Pradesh.
      • Lucknow is the city of Nawabs and Nautch Girls.
      • Lucknow is the city of royal courts, royal cuisine and royal traditions.
      • The city of Nawabs, where history is made.
      • Lucknow is the City of the Nawabs.
      • Lucknow, the city of Nawabs and Nawabi culture.
      • Lucknow’s motto is “We are the city of Nawabs.
      • Lucknow is the city of Nawabs, but no one knows what they are.
      • Lucknow – the city of Nawabs and Nawabzadas.

      Quotes on Lucknow city ienglish  

      • Lucknow is a city of eternal joy, the happiness and festivities are endless, like the ‘eid’ in the city.
      • Lucknow is the city of “art, culture, and spirituality.
      • A city to dream in and a place you can live in. The Lucknow of my heart.
      • Lucknow is a city whose past is as rich as its present, and whose future is as bright.
      • Lucknow is the city of cool khadi, sweet tea and royal architecture. It’s also home to some of the most spectacular food in India.
      • Lucknow is the city where our hearts meet and love begins.
      • Lucknow is a city that rises above its origins to embrace the modern world.
      • Lucknow: The city that connects the past, present and future.
      • Lucknow has its own attitude, which is enhanced by the fact that it is both a city of art and spirituality.
      • Lucknow is a city of eternal intrigues, where truth is not always what it seems.
      • Lucknow the city that never sleeps, the city of dreams and romance in India.
      • Lucknow is a city filled with history and cultural heritage.
      • Lucknow is the city of beauty and grandeur, where you will find a lot of things to explore.
      • Lucknow is the city that never sleeps; it’s always on fire.
      • Lucknow is a city of gardens, monuments and music.
      • Lucknow is the city of hope, where dreams are made and broken.
      • Lucknow is a city of many faces, but its charm is in its layers.
      • Lucknow is the oldest city in India and a land of surprises.
      • Lucknow is the city of dreams and great little stories.
      • Lucknow is a city of dreams, legends and fairytales.
      • Lucknow is the city of love, peace and harmony.
      • Lucknow is my city, the place I live in.
      अगर आपको  Lucknow Captions for Instagram पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे FacebookInstagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! 
      धन्यवाद


      Post a Comment

      3Comments

      1. Wah kya baat hai

        ReplyDelete
      2. really this one of the large collection of lucknow caption for instagram i like it

        ReplyDelete
      Post a Comment

      #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

      Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
      Ok, Go it!