सच्चा दोस्त कैसा होना चाहिए
अच्छी दोस्ती आप किसे कहते हो वो जो आप कुछ भी करो और आ करके आपको चिढ़ाता रहे हाँ हाँ कर कर कर कर आप कोई गलत काम भी करो करलो करलो करलो उसको अच्छी दोस्ती कहोगे क्योंकि वहाँ पर क्लास नहीं होगा कभी जो आपकी हाँ में हाँ मिला रहा है वहाँ पर कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है क्योंकि उसका कुछ जा नहीं रहा ना आप जीते हो जियो मरते हो मरो वो कहता मुझे क्या फर्क पड़ता है?
अच्छी दोस्ती कैसे कहोगे की अगर उसको लड़ना भी पड़ रहा है, आपसे तो लड़ रहा है आप गलत ट्रैक पर जा रहे हो दस लोग आपको सपोर्ट कर रहे हैं, वो अकेला करके बोलेगा ये क्या कर रहे हो ? जैसे वो बोलेगा , आपको गुस्सा आएगा क्योंकि वो आपको रोक रहा है कोई भी हमको रोकता है हमको अच्छा नहीं लगता ना तो उससे मेरी लड़ाई भी हो गई लेकिन लॉन्ग टर्म में आपकी अच्छी दोस्ती किस्से होगी क्योंकि आज नहीं तो कल आपको समझ आ जाएगा ना या नहीं आएगा इतने बेवक़ूफ़ हो तुम आ जायेगा ना कौन हमारा असली दोस्त है और कौन नकली दोस्त है?
जाती है, जाए , दोस्त का कुछ नहीं बिगड़ना चाहिए जो दोस्त के बारे में सोचता हैं वो है असली दोस्त और उसे कभी छोड़ना मत ये दोस्त सबको नहीं मिलते